महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की खतरनाक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. समूचे महाराष्ट्र, खासकर मुंबई और पुणे में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी देखी जा रही है. संक्रमण पर रोक लगाई जा सके, इसके लिए सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में हालात अब भी गंभीर हैं. 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 5493 नए मामले सामने आए हैं और 156 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7429 हो गया है. कुल मिलाकर राज्य में कोरोना के 1 लाख 64 हजार 626 केस हैं, जिनमें से 70 हजार 607 केस एक्टिव हैं.
हालांकि अच्छी बात यह है कि महाराष्ट्र में 86 हजार 575 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मुंबई की बात करें तो 24 घंटे में 1287 नए मामले सामने आए हैं.
अब तक कुल 75 हजार 539 केस सामने आ चुके हैं. मुंबई में अब तक 4371 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ दिया है.
मुंबई कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. मुंबई में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 28006 है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 87 नई मौतें दर्ज की गई हैं. इसके अलावा मुंबई में अब तक 43154 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
