भारत के नए उभरते और चर्चित स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने सुनील गावस्कर और माइकल होल्डिंग द्वारा की गई आलोचना पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मैं इतनी काबिलियत रखता हूं कि लोग मेरे बारे में बात करें।
अपने करियर की शुरुआत में ही कपिल देव की तुलना पर भी हार्दिक पहले कह चुके हैं कि उन्हें हार्दिक पांड्या ही रहने दे। अब हार्दिक ने अपने दिल की बात करते हुए कहा कि वह इतने काबिल है तभी तो लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में फ्लॉप शो के बाद हार्दिक की गावस्कर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान माइकल होल्डिंग सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर आलोचना की थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी आलोचना हो रही थी।
इस सब पर हार्दिक ने कहा मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कह रहा है। इन सभी लोगों ने बहुत क्रिकेट खेला है, उन्हें जो कहना है, कहने दीजिए। मैं उनका सम्मान करता हूं। लेकिन आप भी समझिए मेरे में इतनी तो काबिलियत है कि वे लोग मेरी बात कर रहे हैं। मैं इसे सकारात्मक रूप में लेता हूं।
पहले खबर थी कि टीम मैनेजमेंट उन्हें टेस्ट मैचों में आराम देकर केवल वनडे के लिए फ्रेश रखना चाहेगा लेकिन इस बात को हार्दिक ना खारिज करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस तरह की कोई बात नहीं की लेकिन हां जो मैनेजमेंट आदेश देगा, मैं उसका पालन करूंगा।
वहीं अपनी फिटनेस के बारे में हार्दिक ने कहा कि अभी मुझे नहीं पता कि मैं टीम इंडिया में कब वापसी कर पाउंगा। मैं तेजी से सुधार कर रहा हूं। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैं जिस तरह चोटिल हुआ, वह सच में दुखदायक था। मैं अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देना चाहता हूं। हार्दिक ने कहा कि मैं टीम इंडिया को वर्ल्डकप जिताने के लिए अपना 100 प्रतिशत देंगे। हार्दिक ने कहा कि मैं बस यही चाहता हूं कि भारतीय टीम वर्ल्डकप जीते।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal