थानेसर में झांसा रोड पर स्तिथ हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। उसके बाद फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं आग लगने की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
40 से 50 लाख का हुआ नुकसान
दुकान के मालिक संदीप जांगड़ा ने बताया कि रात को दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई है। उसके बाद उन्होंने आग को बढ़ते देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान का सारा सामान जल कर राख हो चुका था, जिसकी वजह से दुकान में रखा लगभग 40 से 45 लाख का सामान जलकर राख हो गया है।