मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उससे संबंधित सभी आतंकी संगठन को पनाह देने के मामलें में अब पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के घेरे में है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक टीम 25 और 26 जनवरी को पाकिस्तान के इस्लामाबाद जाएगी. भारत और अमेरिका के द्वारा लगातार दबाव बनाये जाने के बाद, UNSC की टीम अब इस पर गंभीरता से निर्णय लेने के लिए ये दौरा कर रही है. 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की टीम के दौरे पे पाकिस्तानी अधिकारीयों के अनुसार यूएनएससी का ये दौरा उनकी रेगुलर रूटीन का हिस्सा है. गौरतलब है कि, हाफिज सईद को दिसंबर, 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1267 में शामिल किया गया था. वहीं अमेरिका ने जून 2014 में लश्कर-ए-तैयबा को विदेशी आतंकी संगठन करार दिया था.
बता दें कि, कुछ दिन पहले अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने अपने एक बयान में कहा था कि सईद के खिलाफ हमारे पास ढेर सारे सबूत है. करजई का ये बयान पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री के हाफिज सईद को क्लीनचिट देने बयान का जवाब था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal