हादसे के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

बुधवार देर शाम डॉक्टरों की टीम ने पूर्व सीएम का चेकअप करने के बाद उन्हें और कार में उनके साथ सवार पार्टी के दो अन्य नेताओं को जौलीग्रांट में भर्ती किया गया।
हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय बाजपुर में मंगलवार देर रात पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिससे हरीश रावत समेत कुल तीन लोग घायल हो गए। पहले उन्हें काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बुधवार देर शाम डॉक्टरों की टीम ने पूर्व सीएम का चेकअप करने के बाद उन्हें और कार में उनके साथ सवार पार्टी के दो अन्य नेताओं को जौलीग्रांट में भर्ती किया।
डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी कमर व गर्दन में चोट आई हैं। कार में उनके साथ सवार कर्णप्रयाग के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमल रावत के पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। अजय शर्मा के हाथ में चोट लगी है। वहीं, हर्रावाला निवासी कार चालक सुरेंद्र और पीएसओ नितिन मलिक ठीक हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ स्थानीय नेता और हरीश रावत के करीबी मनोज नौटियाल ने कहा कि डॉक्टरों की टीम बृहस्पतिवार को सभी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद फैसला करेगी कि उनकी छुट्टी कब करनी है।
पहले भी लग चुकी गर्दन में चोट
हरीश रावत जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे उस वक्त भी उनकी गर्दन में चोट लगी थी। इससे उबरने में उन्हे कई महीने लगे थे। अब सड़क हादसे के बाद दोबारा उनकी गर्दन में चोट आई है।
मुझे खुद ध्यान रखना चाहिए था: रावत
पूर्व सीएम रावत ने बताया वह हल्द्वानी से एक शादी समारोह से देर रात लौट रहे थे। वाहन का ड्राइवर थोड़ा थके हुए थे। क्योंकि इधर कई दिनों से श्रीराम लीला मंचन में आना-जाना लगा रहा, जिससे आराम नहीं मिल सका। ऐसे में मुझे ध्यान देना चाहिए था। कि हम लगातार कई दिन से सफर कर रहे थे। मेरे ड्राइवर व एक और साथी को भी चोट लगी है। ड्राइवर भी थक गए होंगे। मुझे बाजपुर की पुलिस से तत्पर सहयोग मिला। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अपने वाहन से काशीपुर के अस्पताल ले गए और एक निजी अस्पताल में उपचार दिलाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com