सर्कस में जानवरों को ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वो हर बात को समझ सके और और जैसा उनके मालिक कहें वैसा ही करें। कोई भी चीज़ जिस तरह बच्चे सीखते हैं वैसे ही जानवरों पर भी ये बात लागु होती है। इसी तरह हम बात कर रहे हैं एक ऐसे हाथी कि जो हार्मोनिका बजा लेता है।
बर्ड फ्लू के कारण छह लाख बतखों को मारेगा फ्रांस
ये अनोखा हाथी है तमिलना़डु का जो तूथूकु़ड़ी जिले में रहता है। ये एक मादा हाथी है, इसका नाम लक्ष्मी है और ये अभी सिर्फ 11 साल की है। हार्मोनिका बजाने में ये इतनी कुशल ही चुकी है कि अब इसे हर कोई जान गया है। जब लक्ष्मी एक साल की थी तब इसे श्रीलंका लाया गया था।
VIDEO: हॉस्टल में कैसे कैसे मस्ती करती है लड़कियां
इसके मालिक कहते हैं कि जब-जब वह मुझे हारमोनिका बजाते देखती थी, तो वह मेरी नकल करने की कोशिश करने लगती थी। आगे कहा उन्होंने- “मैं अपना ज़्यादातर समय लक्ष्मी के साथ ही बिताता हूं। मैं जब भी खाली समय में अपना माउथ ऑर्गन बजाता था, तो लक्ष्मी उसे ध्यान से सुनती थी और अपना सर इस तरह हिलाती थी, मानो वह इस संगीत को अच्छे से समझ पा रही हो।”
“अगर मैं बीच में ही हारमोनिका बजाना बंद कर देता था तो वह मेरी शर्ट पकड़कर मुझे दोबारा इसे बजाने की दरख़्वास्त करती थी। मैंने गौर किया कि इस मादा हाथी की संगीत में काफ़ी दिलचस्पी है. यही देखते हुए ही मैंने एक दिन हारमोनिका को इसकी सूंड में फिट किया और अगले ही पल लक्ष्मी ने इसे बजाना शुरु कर दिया।”