पैदल मार्च को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोका
सुबह सपा के सभी एमएलए और एमएलसी पार्टी कार्यालय पर जुटे और पैदल मार्च शुरू किया. इस दौरान राजभवन चौराहे पर उन्हें पुलिस ने रोक दिया. उधर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर गांधी प्रतिमा की तरफ सपा विधायकों के हो रहे मार्च को रोक दिया. इस दौरान नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की काफी देर तक पुलिस से नोकझोंक होती रही.
लाठीचार्ज में कई नेता गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह सत्याग्रह आंदोलन कर रहे समाजवादी नेताओं, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. हजरतगंज चौराहा, जीपीओ पर लाठीचार्ज किया गया. वहीं सभी विधायकों को हिरासत में ले लिया गया. समाजवादी पार्टी के करीब 60 विधायक पहले राज भवन चौराहे पर धरने पर बैठे थे. 1 घंटे की धक्का-मुक्की के बाद सभी विधायक हिरासत में लिए गए. इसके बाद इन्हें इको पार्क भेज दिया गया. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं कई कार्यकर्ता लाठीचार्ज में घायल हुए हैं.