उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के थाना चंदपा, हाथरस में हत्या के मामले में एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा की गयी शिकायत पर ट्विटर तथा शिकायत में अंकित वेबसाइटों पर मुकदमा दर्ज किया गया। चंदपा थाना ने पुलिस ने नूतन को अवगत कराया कि रिपोर्ट दर्ज होनेे के बाद मृतिका के वास्तविक फोटो, वीडियो वेबसाइटाेें से हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी हैै।
यह है मामला
शिकायत में नूतन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पीड़िता का नाम लिए जाने, उसके नाम से ट्विटर पर चैटिंग, पीड़िता की फोटो तथा विडियो शेयर किये जाने आदि के संबंध में विधिक कार्यवाही की मांग की थी। पीड़िता की फोटो के साथ ही उसकी पहचान को उजागर करते कई वीडियो भी यूट्यूब पर डाले गए हैं। धारा 228ए आईपीसी के अनुसार पीड़िता की पहचान का प्रकटीकरण दंडनीय अपराध है। सुप्रीम कोर्ट ने भी निपुण सक्सेना केस में स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में पीड़िता की पहचान नहीं उजागर की जाये। चंदपा थाना ने पुलिस ने नूतन को अवगत कराया कि रिपोर्ट दर्ज होनेे के बाद मृतिका के वास्तविक फोटो, वीडीयो साइटाेें से हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी हैै।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal