हाई हील्स पहनने से पैरों से निकला खून

शिफ्ट के दौरान हाई हील्स पहनने से पैरों से निकला खून

कनाडा की एक महिला वेटर को शिफ्ट के दौरान हाइ हील्स वाली जूतियां पहनना उस समय काफी भारी पड़ गया जब शिफ्ट के दौरान उसके पैर का अंगूठे का नाखून उखड़ गया और जिस वजह से उसका पूरा पैर लहूलुहान हो गया। उस महिला की एक मित्र “निकोला गेविन”ने उसकी ये तस्वीरें सोश्ल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उस रेस्तरां के मालिक और सेक्सी ड्रेस पॉलिसी की खूब आलोचना की।हाई हील्स पहनने से पैरों से निकला खून

गेविन ने बताया की खून निकलने के बाद उसकी मित्र ने जब ये बात अपने सुपरवाइसर को बताई तो इस पर उसने साफ साफ कहा कि कल भी आपको ऐसे ही हील्स पहन के काम करना पड़ेगा।

इस लड़की ने शरीर में ऐसी जगह बनवाया टैटू देखकर रह जाएगी आपकी आखे फटी की फटी

निकोल ने इस बात की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि समूचे विश्व भर में प्रचलित इस सेक्सी ड्रेस पॉलिसी में महिलाओं को ही सब कुछ झेलना पड़ता है। किसी भी रेस्तरां में काम करने वाली महिला की काली पौशाक के लिए उन्हें 30 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं जबकि पुरुषों को अपनी मर्ज़ी से पौशाक चुनने की पूरी छूट होती है 

निकोल के द्वारा पोस्ट की गयी इस तस्वीर को अभी तक 11500 लोग अपने सोश्ल मीडिया पर साझा कर चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com