पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे में एक दंपति और उनके 15 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके 18 वर्षीय भतीजे को भावनगर के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

गुजरात के भावनगर जिले में स्टेट हाईवे पर एक कार के डंपर ट्रक से टकरा जाने से हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना जिले के वल्लभीपुर कस्बे के निकट राजमार्ग पर शनिवार रात करीब 11 बजे हुई।
उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के चारों लोग सूरत से अमरेली जिले के अपने पैतृक गांव झरकिया जा रहे थे, तभी उनकी कार सड़क किनारे डंपर से जा टकराई।
अधिकारी ने कहा कि हादसे में एक दंपति और उनके 15 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके 18 वर्षीय भतीजे को भावनगर के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
