हल्द्वानी दंगा : तीन वांछित समेत 10 और दंगाई गिरफ्तार

नैनीतालः उत्तराखंड में पुलिस ने हल्द्वानी दंगा के 10 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें दो वांछित भी हैं। इस प्रकार अभी तक पुलिस 68 दंगाइयों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के अनुसार, बनभूलपुरा दंगा के आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है। सोमवार 10 और दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो वांछित आरोपी भी शामिल हैं, जिनके पुलिस ने कुछ दिन पहले शहर में पोस्टर जारी किए थे, जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से तस्लीम कुरैशी, वसीम सिद्दीकी (दोनों नामजद आरोपी), मो. शुएब, अनस, अयान, अरबाज, शहराज हुसैन, मो. वसीम, नाजिम एवं मो. उजेर शामिल है।

आरोपियों के कब्जे से पीएसी के जवान से लूटे गए दो कारतूस और पेट्रोल बम बनाने के लिए एकत्र किया गया पेट्रोल भी बरामद हुआ है। इस प्रकार अभी तक पुलिस 68 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका पुत्र अब्दुल मोइद फरार है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी तेजी से कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com