हर हीरो के लिए खतरा बन गया था ये सुपरस्टार, मिली ऐसी मौत सकपका गए थे सभी
July 27, 2017
बॉलीवुड, मनोरंजन
बॉलीवुड में कई बड़े स्टार रहे और हैं जिनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहती हैं। हिंदी सिनेमा में जहां दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेंद्र कुमार से लेकर राजकुमार और देवानंद जैसे लेजेंड मिले, तो वहीं पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री भी टेलेंट के मामले में पीछे नहीं हैं।
आज हम आपको पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिसने ना सिर्फ पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया बल्कि वो खुद साउथ एशिया के सबसे ज्यादा प्रभावशाली और पॉपुलर स्टार्स में से एक था। ये हैं एक्टर वहीद मुराद।
वहीद मुराद शख्सियत तो एक थे, लेकिन उनके अंदर इतने टैलेंट थे कि सभी उनके आगे नतमतस्क थे। उनके स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस यहां तक कि उनके बोलने के अंदाज और हेयर स्टाइल के भी लोग कायल थे। एक्टर के अलावा वो एक बेहतरीन प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर थे। उनकी चॉकलेटी छवि और उनके एक्सप्रेशन लोगों को घायल ही कर देते थे।
वहीद मुराद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर प्रोड्यूसर की थी, लेकिन लोगों की ख्वाहिश थी कि वहीद मुराद एक्टिंग करें क्योंकि उनमें हर वो चीज थी जो एक हीरो के अंदर होनी चाहिए, लेकिन वहीद एक्टिंग नहीं करना चाहते थे।
काफी मनाने के बाद वहीद मुराद एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हुए और 1966 में उन्होंने फिल्म ‘अरमान’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। रिलीज होते ही इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि सभी ने दांतो तले उंगली दबा ली। वहीद की इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीद मुराद को देखने के लिए लोग किस हद तक पागल हो गए थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी ये डेब्यू फिल्म सिनेमाघरों में करीब 75 हफ्तों तक लगी रही।
मिली ऐसी मौत सकपका गए थे सभी हर हीरो के लिए खतरा बन गया था ये सुपरस्टार हीरो के लिए खतरा बन गया था ये सुपरस्टार 2017-07-27