NEW DELHI: INDIAN ARMY ने पिछले साल पहली बार LOC पार किया और POK में घुसकर आतंकियों के LAUNCH PADS तबाह किए। जिसमें कई आतंकी और पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है।
अभी-अभी: UP में राम रहीम के समर्थकों का महा तांडव, शामली, हापुड़, बागपत में भी लगी धारा 144…
दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही लगातार पाकिस्तान भारत को परमाणु की धमकी दे रहा है। इस कड़ी में हम ये बता रहे हैं कि रूस और अमेरिका की तरह भारत के पास भी न्यूक्लियर ब्रीफकेस है। पुतिन और ओबामा की तरह यह न्यूक्लियर ब्रीफकेस हमेशा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलाता है। मोदी जब चाहें जहां से चाहें इस हथियार को इस्तेमाल कर सकते हैं।
न्यूक्लियर ब्रीफकेस की खास बातें
न्यूक्लियर ब्रीफकेस खास बात ये है कि इससे दुनिया के किसी भी हिस्से में न्यूक्लियर अटैक किया जा सकता है। अमेरिका में इसे न्यूक्लियर फुटबॉल कहते हैं। रूस में चैगेट कहा जाता है। इस ब्रीफकेस का वजन करीब 20 किलो होता है।
इसमें एक छोटा एंटीना और परमाणु हथियारों के ट्रिगर होते हैं, जिन्हें एक खास कोड के जरिए सक्रिय किया जाता है। यह कोड केवल उसे ही पता होता है जिसके पास यह न्यूक्लियर ब्रीफकेस होता है। राष्ट्राध्यक्ष के बदलते ही इसका कोड भी बदल जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal