उत्तर प्रदेश के सिनेमा हॉलों में जल्द ही कुंभ + मेले का लोगो हर शो से पहले दिखाया जाएगा। राष्ट्रगान के ठीक बाद इसे थिअटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसका मकसद धार्मिक उत्सव की अहमियत और उद्देश्य के बारे में युवाओं को जानकारी देना है। पिछले महीने ही सीएमयोगी आदित्यनाथ + और राज्यपाल राम नाईक की मौजूदगी में इस लोगो का अनावरण किया गया था।
इस नए लोगो में दिखाया गया है कि साधुओं का एक समूह इलाहाबाद में संगम पर पवित्र स्नान कर रहा है। उनके पीछे मंदिरों के साथ ही स्वास्तिक चिह्न भी नजर आ रहा है। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल कुंभ मेले का आयोजन संगम नगरी में जनवरी 2019 में होगा।
योगी सरकार ने साथ ही स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि कुंभ मेले की थीम ‘सर्वसिद्धिप्रदः कुंभः’ (सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला) को भी लोगो के साथ प्रदर्शित किया जाए। पिछले महीने जारी सर्कुलर में यूपी सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी प्रचार-प्रसार सामग्री में इस लोगो को रखने के आदेश दिए हैं। इनमें होर्डिंग और ऐडवर्टाइजमेंट भी शामिल हैं।
इसके साथ ही मेले का नामकरण भी बदला गया है और अर्धकुंभ को कुंभ के नाम से जाना जाएगा। सभी पत्राचार में मेले का ‘अपडेटेड’ नाम ही दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal