श्री गणेश, हिन्दू धर्म में प्रथम पूजनीय कहे गए हैं। विघ्नहर्ता की पूजा हर शुभ कार्य के आरंभ में किए जाने की परंपरा है, जिससे सभी कार्य सुखपूर्वक संपन्न हों। कहा गया है कि प्रतिदिन श्री गणेश आराधना करने से घर में सुख-संपन्नता आती है।
ऐसा बोला जाता है कि अगर आप पूजा करते समय सबसे पहले गणेश चालीसा पढ़ते हैं तो इससे आपके साथ ही आपके परिवार को भी काफी फायदा होता है। लेकिन सबसे जरूरी अगर ऐसा आप रोज करेंगे तो। आपको बता दे कि गणेश जी तो परिवार का देवता माना जाता हैं। इसलिए इनकी पूजा से परिवार की हर समस्या दूर होती है।
ये भी पढ़े: तो क्या आप जानते हो कैसे मिली भगवान शिव को तीसरी आंख…जानिए इस रहस्य की सच्चाई
श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता है, इनकी कृपा से भक्तों को लाभ प्राप्त होता है, शुभ समय आता है। प्रतिदिन चालीसा करने से भक्तों को जीवन भर किसी चीज की कमी नहीं होती। ऐसे लोगों के परिवार में सदैव सुख-शांति बनी रहती हैं।