स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ‘ईट राइट इंडिया मूवमेंट’ के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा की तरफ बढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने अन्य संबंधित मंत्रालयों से अपील की कि साझा उद्देश्य और रणनीति तय करने के लिए साझा मंच बनाएं।
हर्षवर्धन ने ‘ईट राइट इंडिया मूवमेंट’ के विजन 2050 को हासिल करने के लिए आयोजित एफएसएसएआइ और विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्री ने भारत में खाद्य पदार्थो से होने वाली बीमारियों के आíथक बोझ का संज्ञान लिया। बयान के अनुसार, हर्षवर्धन ने कहा कि खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा की तरफ बढ़ने के लिए संबंधित मंत्रालयों को एकजुट होना चाहिए। साझा मंच बनाकर साझा लक्ष्य और रणनीति बनाई जा सके और उसी मुताबिक उनके कार्यो में समन्वय लाया जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal