हरीश रावत ने दी प्रीतम सिंह को दी नसीहत
हरीश रावत ने दी प्रीतम सिंह को दी नसीहत

हरीश रावत ने दी प्रीतम सिंह को दी नसीहत

देहरादून: रैली में शामिल होने के निमंत्रण को लेकर कांग्रेस में चल रही रार के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस सरकार ने जो कार्य किए, भाजपा सरकार उनका श्रेय छीनने की कोशिश कर रही है। हमारी सरकार ने केदारनाथ में युद्धस्तर पर पुनर्निर्माण कार्य किए और यात्रा सुचारु कराई, लेकिन इसका श्रेय भाजपा लेने में लगी है। 

बतौर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को चौकन्ना रहना होगा और जनता को सच बताना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, कई बार स्थिति ऐसी होती हैं कि अपना बाजा खुद ही बजाना पड़ता है’। हरीश रावत राजपुर रोड स्थित एक होटल में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम में बोल रहे थे और मंच पर प्रीतम सिंह भी मौजूद थे।

दरअसल, दून और हल्द्वानी में रैली को लेकर हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्हें नहीं बुलाया गया। इस पर प्रीतम सिंह की ओर से कहा गया कि सूचना दी गई थी। तभी से दोनों ओर से लगातार बयानबाजी हो रही थी। इस बीच, यह पहला मौका था, जब दोनों नेता एक मंच पर आए। गर्मजोशी से मिले, गुफ्तगू भी की और ठहाके लगाते भी दिखे। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हम सब एक हैं और हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे’।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग परेशान है। किसान और व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं। इससे पहले विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, विधायक विजयपाल सजवाण, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान आदि मौजूद रहे। 

अल्पसंख्यक संस्थानों के खिलाफ अभियान 

हरीश रावत ने कहा कि आज जो लोग देश में सत्ता में हैं, उनका संविधान में विश्वास नहीं है। राज्य सरकार ने भी अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है। ये लोग देश और समाज को बांटना चाहते हैं। हमें इनसे सतर्क रहना होगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com