हरियाणा शहर स्वच्छ अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद की ओर से श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छावनी के इंदिरा पार्क में श्रमदान के लिए रैली निकाली गई। इस रैली में स्वच्छता का संदेश देने के लिए उपमंडल अधिकारी विनेश कुमार, नगर परिषद की अध्यक्ष स्वर्ण कौर, कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल सहित सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान जीवीपी प्वाइंट की सफाई करवाकर उसका सुंदरीकरण किया गया। वार्ड नंबर 26 व नगर परिषद कार्यालय को कूड़ा मुक्त करने के लिए चिह्नित किया गया। इस कार्य में सहयोग देने वाले बच्चों सहित अन्य अतिथियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
