बिहार विधान सभा सचिवालय की ओर से बिहार विधान सभा सिक्योरिटी गार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए आज यानी 18 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार पीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, बिहार विधान सभा की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के कुल 180 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही बीवीएस की ओर से प्रारंभिक परीक्षा में सफल 800 उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है। उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।
इस दिन होगी पीईटी परीक्षा
बिहार विधान सभा सचिवालय की ओर से पीईटी परीक्षा का आयोजन 20 से 22 सितंबर, 2025 के बीच किया जाएगा। 20 सितंबर को पुरुष उम्मीदवारों का पीईटी टेस्ट, 21 सितंबर को महिला उम्मीदवारों का पीईटी टेस्ट और 22 सितंबर को रिजर्व उम्मीदवारों का पीईटी संचालित किया जाएगा। साथ ही सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में सुबह 6 बजे रिपोर्ट करना अनिवार्य है।