वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच शारजाह में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। 27 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, बॉलिंग ऑलराउंडर अकील होसेन को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए कई प्रमुख गेंदबाजों को आराम दिया गया है।
दिग्गजों को दिया गया आराम
इनमें नियमित कप्तान शाई होप, तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स शामिल हैं। नेपाल के खिलाफ सीरीज में 5 प्लेयर्स इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। इनमें बल्लेबाज अकीम ऑगस्टे, ऑलराउंडर नवीन बिदाईसी, स्पिनर जिशान मोटारा, तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स और विकेटकीपर आमिर जंगू शामिल हैं।
विश्व कप की तैयारी में जुटी टीम
क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक माइल्स बास्कोम्बे ने कहा कि यह सीरीज टीम को अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप से पहले तैयारी का अवसर प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा, “नेपाल के खिलाफ यह सीरीज वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मददगार होगी। यह हमारी सीनियर मेंस टीम को एक उभरते हुए उत्साही देश के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करती है और साथ ही विभिन्न परिस्थितियों में अमूल्य मैच अनुभव भी प्रदान करती है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal