हिंदी सिनेमा में आज से एक और स्टार किड कदम रखने जा रहा है। सुपरस्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की बतौर निर्देशक डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को ओटीटी रिलीज किया जाएगा। देर रात मुंबई में इस सीरीज के प्रीमियर के लिए एक ग्रैंड इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगा रहा है।
जिसमें अभिनेत्री काजोल (Kajol) और उनके पति अजय देवगन भी शामिल रहे। इस दौरान सोशल मीडिया पर काजोल और शाह रुख की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) की तस्वीरें इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों को एक साथ देखकर फैंस काफी हैरान हैं।
एक साथ काजोल और गौरी खान
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर के दौरान की कुछ तस्वीरों को काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन फोटोज में वह गौरी खान के साथ दिख रही हैं। बहुत कम बार देखा गया है कि ये दोनों एक ही फ्रेम में एक साथ नजर आती हैं। जिसके चलते फिलहाल इनके नाम की चर्चा खूब हो रही हैं और ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
