हरियाणा में वायु प्रदूषण के लिए मचा हाहाकार

हरियाणा में वायु प्रदूषण के लिए हाहाकार मचा है। अधिकतर जिलों में एक्यूआई के आंकड़े रेड और ओरेंज अलर्ट की स्थिति दर्शा रहे हैं। यह हाल एक्यूआई के औसत आंकड़ों से जाहिर हो रहा है। जबकि प्रदेश में अंबाला एकमात्र जिला ऐसा बचा है जो यलो अलर्ट पर है। इसका मतलब है कि वायु प्रदूषण के लिए तैयार रहे।

बीते वर्षों में पंचकूला की हवा अक्सर सबसे साफ रहती थी, मगर इस बार पंचकूला की हवा भी प्रदूषित नजर आ रही है। यहां मंगलवार को एक्यूआई 219 दर्ज किया गया है। हालांकि अगर अंबाला में सर्वाधिक एक्यूआई पर नजर डाली जाए तो वह सोमवार काे 322 दर्ज किया गया है। जिसमें पीएम 2.5 बढ़ा हुआ दिखाई देता है।

दोपहर को हो रहा सर्वाधिक AQI

अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत जिलों में सर्वाधिक एक्यूआई कुरुक्षेत्र का 338 तक पहुंचा है। जबकि अन्य तीन जिलों में 300 से अधिक एक्यूआई है। इसके साथ ही औसत एक्यूआई इससे कुछ कम है। खासकर दोपहर के समय में हवा सबसे अधिक प्रदूषित है। जिस समय वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है। इतने प्रदूषण में एक बार को तो यह जिले वायु प्रदूषण के रेड अलर्ट पर आ जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com