प्रदेश की नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में एक घंटे 50 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिला प्रशासन के पास सीएम योगी के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है। यहां से वे बलरामपुर के लिए रवाना होंगे।
अयोध्या दौरे के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.05 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां पर मंडल और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। यहां से सीएम पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। हनुमंत लला के दरबार में श्रद्धा निवेदित करने के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास महाराज समेत अन्य संतों से मुलाकात भी करेंगे।
हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद सीएम राम मंदिर आएंगे। यहां रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन करेंगे। यहां पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी व न्यासियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से रामलला के दर्शन के बाद रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति को भी परखा जा सकता है।
राम मंदिर से मुख्यमंत्री दोपहर 2.50 बजे सुग्रीव किला पहुंचेंगे। यहां पर नवनिर्मित द्वार राजगोपुरम और प्रतिष्ठित की गईं दक्षिण भारतीय परंपरा की मूर्तियों का अनावरण करेंगे। इस दौरान यहां आयोजित संत सम्मेलन का भी हिस्सा बनेंगे। दोपहर 3.50 बजे यहां से रामकथा पार्क हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3.55 बजे सीएम रामकथा पार्क से हेलीकाॅप्टर से बलरामपुर जाएंगे।