प्रदेश में किसी न किसी जिले में लगातार हो रही बारिश व बादलवाही का असर दिन के तापमान पर भी पड़ा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे चला गया। सिरसा जिले को छोड़कर सभी जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह से शाम तक लगातार बादलों की आवाजाही बनी हुई। मंगलवार को दोपहर से पहले भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह व पंचकूला जिले में अंधड़ और बूंदाबांदी की गतिविधियां हुईं।
वहीं, शाम को सिरसा व फतेहाबाद में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बाकी जिलों में भी दिन में ज्यादातर समय बादल ही छाए रहे। इस दौरान हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में दिन के तापमान 31.0 से 36.0 डिग्री और रात के तापमान 20.0 से 25.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किए गए। फिलहाल दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
5 जून तक इस विक्षोभ का असर जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने 4 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
इतनी हुई बारिश
महेंद्रगढ़-1.5 एमएम
भिवानी-0.5 एमएम
नूंह-0.5 एमएम
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal