हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने खांसी की दवा प्लैनोकफ डी सिरप की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब जांच रिपोर्ट में इस दवा में डायएथिलीन ग्लाइकाल की मात्रा ज्यादा पाई गई।इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने आदेश जारी कर कहा कि यह दवा मनुष्य के शरीब के नुकसानदायक है और इसलिए आम लोग इसका इस्तेमाल न करें।
आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार प्लैनोकफ डी सिरप के कुछ बैचों में डायएथिलीन ग्लाइकाल की मात्रा ज्यादा पाई गई है। जिसे ज्यादा मात्रा में लेने से किडनी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है और इससे मौत भी हो सकती है। खासकर यह बच्चों के लिए बहुत नुकसानदायक है। आरती राव ने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए विभाग ने दवा के सभी बैचों को तुरंत बाजार से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही, दवा विक्रेताओं, वितरकों, अस्पतालों और डॉक्टरों से अपील की गई है कि वे किसी भी स्थिति में प्लैनोकफ डी सिरप को न बेचें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal