हरियाणा में कोरोना का कहर 1 दिन में सामने आए 2279 नए मामले, 25 की हुई मौत

हरियाणा में रविवार को कोरोना के 2279 नए मामले आए, जबकि 25 संक्रमितों की मौत हुई। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90 फीसदी से नीचे चल रहा है। डेढ़ सप्ताह पहले यह नब्बे प्रतिशत से ऊपर था। रविवार को कोरोना के 2235 मरीज ठीक होकर घर लौटे।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन अनुसार रोहतक, हिसार, गुरुग्राम में रविवार को सबसे अधिक 4-4 मौत हुईं, जबकि भिवानी में तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में 2-2 मरीजों की मृत्यु हुई। जींद, अंबाला, कुरुक्षेत्र व सिरसा में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

गुरुग्राम में सबसे अधिक 649 व फरीदाबाद में 598 नए मामले सामने आए। हिसार में 160 व सोनीपत में 128 नए केस मिले। अंबाला 56, करनाल 61, पानीपत 54, रोहतक 66, रेवाड़ी में 25, पंचकूला में 75, कुरुक्षेत्र 48, यमुनानगर 16, सिरसा 47, महेंद्रग? 20, भिवानी 63, झज्जर 54, पलवल 19, फतेहाबाद 52, कैथल 18, जींद 19, नूंह 28 व चरखी दादरी में 23 नए केस मिले हैं।
प्रति दस लाख 125250 लोगों की कोरोना जांच हो रही है। मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 89.63 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2188 लोगों की मौत हो चुकी है। 20344 सक्रिय मामले पूरे प्रदेश में अभी हैं। 4688 लोगों के टेस्ट की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है। 237065 लोगों को संदिग्ध होने पर निगरानी में रखा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com