हरियाणा : पांचवें दिन पूर्व विधायक दिलबाग सिंह गिरफ्तार

यमुनानगर में चार दिनों की पूछताछ के बाद पांचवें दिन पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके चलते ईडी की टीम दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई। इस दौरान पूर्व विधायक के घर से एक साथ सात गाड़ियां बाहर निकली, वहीं समर्थकों को भनक लगते ही वह मौके पर पहुंच गए, लेकिन कोई विरोध नहीं कर पाए। दिलबाग को साथ ले जाने के बाद उनके भाई ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत कार्रवाई की गई है। कहा कि चार दिन से परिवार के सभी सदस्य ईडी की कस्टडी में थे और घर पर जवानों का पहरा लगाया हुआ था।

पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के घर पर पांच दिन से ईडी की रेड जारी थी। इस दौरान घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे, जिससे न कोई बाहर आ सका और न ही अंदर जा सका। दिनभर ईडी की टीम घर में दस्तावेजों को खंगालती रहती थी। दूसरी ओर ईडी की दबिश में बरामद असलहे और शराब की बोतलों के संबंध में आबकारी और पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, करोड़ों की नकदी और सोने के बिस्किट को भी जब्त कर लिया गया है।

इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर वीरवार सुबह सात बजे से ईडी की टीम ने दबिश दी थी। इसके अलावा करीबियों और छह अन्य ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई। जांच पड़ताल और बरामदगी के बाद अन्य स्थानों से ईडी की टीम शनिवार को रवाना हो गईं, जबकि दिलबाग सिंह के घर पर सोमवार को भी कार्रवाई जारी रही। जांच स्थल के द्वार पर केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के (सीआरपीएफ) के जवान तैनात रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com