सोनीपत: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को पेट दर्द होने की शिकायत पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों को बेटी के गर्भवती (Pregnant) होने की जानकारी मिली, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर रेफर कर दिया। शहर के गीता भवन चौक पहुंचने पर नाबालिग ने एंबुलेंस में प्री-मैच्योर नवजात को जन्म दिया।
एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारी उसे लेकर वापिस अस्पताल पहुंचे, जहां नवजात को नर्सरी में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर आरोपित दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है। गत दिवस देर रात को उसकी नाबालिग बेटी के पेट में दर्द होना शुरू हो गया। वह उसे लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां उसे आपातकालीन कक्ष (Emergency Room) में भर्ती करवाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। शहर के गीता भवन चौक पहुंचने पर नाबालिग की हालत खराब हो गई। एंबुलेंस में तैनात महिला कर्मचारी ने देखा तो नाबालिग ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद दोनों को वापिस अस्पताल में लेकर जाया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपित को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नाबालिग लड़की व प्री-मैच्यौर नवजात की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal