हरियाणा सरकार ने राज्य के नागरिक अस्पतालों को अत्याधुनिक और निजी अस्पतालों जैसी सुविधाओं से लैस करने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस दिशा में कई अहम निर्णय लिए गए।
पंचकूला, जींद, गुरुग्राम, कैथल, मांडीखेड़ा (नूंह), रेवाड़ी, सिरसा और कुरुक्षेत्र सहित 8 नागरिक अस्पतालों में मरम्मत और बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण का काम शुरू हो चुका है। वहीं, अंबाला, भिवानी, पलवल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, नारनौल, फतेहाबाद, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और चरखी दादरी समेत 13 अन्य जिला अस्पतालों में यह कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में आने वाले हर मरीज को सभी जरूरी उपचार सुविधाएं मिलें। सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक जैसी सेवाओं में गुणवत्ता और उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। स्वचालित प्रयोगशालाएं और बेहतर निजी कक्ष भी तैयार किए जाएंगे। सभी उपकरण चालू और बेहतर स्थिति में होने चाहिएं।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 450 रिक्त डॉक्टर पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जन औषधि केंद्रों को 24 घंटे संचालित करने की बात भी कही। वर्तमान में ये केंद्र अस्पताल कर्मियों द्वारा सीमित समय में चलाए जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal