हरियाणा के इस जिले में बनेगा 4 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर

हरियाणा के करनाल में 4 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इससे शहर में ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा। यह Flyover शहर के बीचों-बीच बनेगा और 122 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। इसके निर्माण से न केवल ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

इस फ्लाईओवर का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में 3 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। यह राजकीय पुस्तकालय से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक, पुरानी सब्जी मंडी, मुगल कैनाल, और हरियाणा नर्सिंग होम तक बनाया जाएगा।

दूसरे चरण में इसकी लंबाई 1 किलोमीटर होगी। जो वाल्मीकि चौक से ओल्ड जीटी रोड (पुराना बस स्टैंड), कर्ण पार्क, और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक तक बनाया जाएगा। भगवान वाल्मीकि चौक पर टी-प्वाइंट बनाया जाएगा। फ्लाईओवर के निर्माण पर 122 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HUDA) के एसई धर्मवीर ने बताया कि फ्लाईओवर बनाने की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com