योग गुरू बाबा रामदेव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बाबा रामदेव हवन करते नजर आ रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि ये हवन बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा को शांति देने के लिए किया जा रहा है।

बाबा रामदेव ने वीडियो में कहा कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से बात की, परिवार वालों का दर्द सुना तो उनकी भी रूह कांप उठी। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि में सब उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि हम चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को न्याय मिले।
सुशांत सिंह मामले की जांच अब भले ही सीबीआई के पास जा चुकी हो लेकिन फिर भी रोजाना कोई ना कोई पेंच सामने निकल आ रहा है। दो दिनों से सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की कई पुरानी वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपनी बहन, भांजे के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं तो कहीं कृष्ण भगवान के गीत गा रहे हैं।
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा वाले फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। प्रारंभिक जांच में ये मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था लेकिन धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग शुरू कर दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal