महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी को विपक्ष में बैठने का जनादेश जनता ने दिया है और हम उसे स्वीकार करते हैं. उन्होंने गठबंधन कर किसी अन्य दल के साथ सरकार बनाने पर कहा कि अब पार्टी हाई कमान को इस बारे में कोई फैसला लेना है.
शिवसेना के साथ जाने को लेकर आ रही खबरों में खड़गे ने कहा कि इसमें कुछ तथ्य नहीं है क्योंकि हमें और एनसीपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को चुनाव में बहुमत हासिल हुआ है लेकिन नतीजे आते ही दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर दो फाड़ हो गई है जिसके चलते अभी तक वहां सरकार गठन नहीं हो सका है.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए सभी दल एक-दूसरे के साथ गठजोड़ करने में लगी है. बीजेपी-शिवसेना की बीच बड़ी तल्खी ने अन्य दलों के लिए रास्ते खोल दिए हैं. इस कड़ी में कांग्रेस अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है तो एनसीपी ने कहा कि पार्टी 12 नवंबर को इस बारे में कोई फैसला लेगी.
एनसीपी नेता नवाब मलिक पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे हुए हैं. दूसरी ओर बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार और गिरीश महाजन फिर से फडणवीस के घर मुलाकात करने पहुंचे हैं.