सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
सुबह 11 बजे कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने ये साफ किया कि अब इस केस में सीबीआई जांच करेगी. सोशल मीडिया पर इस मामले में सुशांत के फैंस और कई सेलेब्स ने पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं दी हैं.
इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा- आज का दिन सुशांत के परिवार और उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा दिन है. हम दो महीनों से सुशांत और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले को गलत डायरेक्शन दे रखी थी जिसके चलते इस केस को लेकर काफी अड़चनें आ रही थीं.
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि पटना पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर सही है और कोर्ट ने कहा है कि मुंबई पुलिस सिर्फ पूछताछ कर रही थी और जांच नहीं कर रही थी.
इसके अलावा मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश भी दिया गया है. कोई भी मामला जो सुशांत से जुड़ा हुआ है, उसकी जांच भी अब सीबीआई ही करेगी. इसके अलावा कोर्ट ने ये भी कहा कि बिहार पुलिस इस मामले में केस सीबीआई को रेफर कर सकती थी.
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा ये भी साफ हो गया है कि रिया ने कल जो बयान जारी किया था वो केवल सहानुभूति पाने के लिए किया था. मुझे उम्मीद है कि अब इस मामले में निष्पक्ष जांच हो पाएगी और सुशांत और उनके परिवार को न्याय मिलेगा.
वही सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने कहा- हमारे परिवार और देश के करोड़ों लोगों के लिए ये फैसला आया है. सच की जीत हुई है. हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने सीबीआई जांच का सपोर्ट किया था. अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस मामले में न्याय होगा.