पश्चिम बंगाल और सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दार्जिलिंग में सुकना युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि चीन और भारत के बीच सीमा पर शांति होनी चाहिए और तनाव खत्म होना चाहिए, लेकिन मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारी सेना किसी को भी देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं करने देगी।
रक्षा मंत्री के साथ शस्त्र पूजन के दौरान भारतीय सेना के अधिकारी और जवान मौजूद थे। उन्होंने जिस स्थान पर शस्त्र पूजन किया वहां से वास्तविक नियंत्रण रेखा दो किलोमीटर से भी कम पर पड़ती है। भारत की सीमा के पास शस्त्र पूजा ऐसे समय पर की गई है जब पूर्वी लद्दाख में हमारा चीन के साथ गतिरोध जारी है। बता दें कि विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा करने की परंपरा है।
रक्षा मंत्री पश्चिम बंगाल और सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं। वे यहां सुरक्षाबलों की तैयारियों का जायजा लेंगे। शनिवार को, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख को सिक्किम क्षेत्र में वास्तविक सीमा के साथ स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया था।
इससे पहले, रक्षा मंत्री शनिवार को दार्जिलिंग पहुंचे। वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से 33 कोर सेना मुख्यालय सुकना पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने जवानों को संबोधित किया।
रक्षा मंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, भारत हमेशा अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध चाहता है, हमने हमेशा उसी के लिए प्रयास किया है। लेकिन हमारे जवानों को समय-समय पर अपनी सीमाओं, अखंडता और सार्वभौमिकता की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान करना पड़ा है।