देश भर में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी सरकार की नीतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कोरोना काल में पत्रकारों के योगदान को भी सराहा।

शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘#NationalPressDay पर शुभकामनाएं। हमारी मीडिया बिरादरी अपने महान राष्ट्र की नींव को मजबूत करने की दिशा में अथक प्रयास कर रही है। मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है और इसका विरोध करने वालों का पुरजोर विरोध करती है। मैं कोविड-19 के दौरान मीडिया की उल्लेखनीय भूमिका की सराहना करता हूं’।
उधर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी इस अवसर पर पत्रकारों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया पेशेवरों को मेरी शुभकामनाएं।
मीडिया लोकतंत्र को मजबूत करने और नागरिकों को सूचित करने और उन्हें सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस महामारी के दौर में भी रिस्क उठाकर देश तक न्यूज और सूचना पहुंचाने वाले हर पत्रकार, कैमरामैन और मीडियाकर्मी को मेरा दिल से धन्यवाद!
उपराष्ट्रपति ने कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि भी दी और उनके योगदान को सलाम किया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
