अगर आपकी नयी नयी शादी हुई है और आप अपना हनीमून प्लान कर रहे है और आपकी समझ में नहीं आ रहा है की हनीमून पर कहा जाया जाये तो आपकी इस परेशानी का इलाज हमारे पास है, क्योकि आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जो हनीमून के लिए बेस्ट है और आपके बजट में भी है,1- अगर आप अपना हनीमून प्लान कर रहे है तो कम बजट में रॉयल हनीमून का मजा लेने के लिए राजस्थान, माउंट आबू आपके लिए सबसे बेस्ट जगह रहेगी, प्राकर्तिक नज़ारो से भरपूर इस जगह पर जाकर आप आप अपने हर पल को खूबसूरत बना सकते है.
2- सेशेल्स अपने हरे भरे खूबसूरत नजारों के मशहूर है, इसके अलावा आप यहाँ पर वॉटर स्पोर्ट का मजा भी ले सकते है यहाँ पर आप अल्ट्रा-लग्जरी रिजॉर्ट में रुक सकते है और अपने हनीमून को यादगार बना सकते है,
3- हनीमून के लिए .थाईलैंड भी बहुत अच्छी जगह है, आप यहाँ पर कम बजट में रोमांटिक डिनर और समुद्र का मजा ले सकते है,
4- अगर आप हनीमून पर इंडिया में कही जाना चाहते है तो अपने लिए केरल से अच्छी कोई जगह नहीं है, यहाँ पर किसी भी हिल स्टेशन पर जा सकते है, नेचर से भरपूर केरल में जाकर अपने पार्टनर के साथ सकून के पल बिता सकते है.