देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। यूपी के कई मंत्री भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
अब योगी सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जय कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है, उन्होंने लिखा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर 9 सितंबर को मैंने अपनी जांच कराई।जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों के परामर्श पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
मेरा निवेदन हैं कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
यूपी में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 7042 केस सामने आए। इससे पहले अधिकतम 6777 मरीज मिले थे। प्रदेश में अब 66317 एक्टिव केस हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
