हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 1201 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, जबकि 1160 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 151234 हो गई है। इसमें 139511 मरीज ठीक हो गए हैं।
10075 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त है। रिकवरी रेट बढ़कर 92.25 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि संक्रमण की दर घटकर 6.35 प्रतिशत है। 5442 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है।
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद में 153, गुरुग्राम में 228, सोनीपत में 71, रेवाड़ी में 132, अंबाला में 10, रोहतक में 61, पानीपत में 10, करनाल में 16, हिसार में 118, पलवल में 37, पंचकूला में 18, महेंद्रगढ़ में 28, झज्जर में 30, भिवानी में 53, कुरुक्षेत्र में 19, नूंह में 15, सिरसा में 59, यमुनानगर में 59, फतेहाबाद में 20, कैथल में 14, जींद में 44 व चरखी दादरी में 6 नए मरीज सामने आए हैं।