हडकंप: बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के छह डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव

बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में छह डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीएमएस) के दो डॉक्टर्सकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

इसके अलावा बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के छह और न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के तीन मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

अगमकुआं स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से वहां पर जांच रोक दिया गया है. अगले तीन दिनों तक यहां सैंपल नहीं लिए जाएंगे.

बता दें कि गुरुवार को पटना में कोरोना के 378 नए केस सामने आए हैं. वहीं आरएमआरआई में आधा दर्जन से अधिक टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत डीआरडीए के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही दानापुर अनुमंडल के एएसडीओ और पशु के कार्यपालक अभियंता भी संक्रमित पाए गए हैं.

जाहिर है बिहार कोरोना से सबसे अधिक दस प्रभावित राज्यों में से एक है. भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 34,956 मामले आने के साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई. महज तीन दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार हुई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com