झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को आइसोलेट किया गया है. इसके साथ ही शिबू सोरेने के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार यानी 24 अगस्त को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के घर पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया. शिबू सोरेन की उम्र 76 साल से अधिक है, ऐसे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हर कोई फ्रिकमंद है.
शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास अलग-अलग है, लेकिन एहतियातन सीएम हेमंत का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. उनका कोरोना टेस्ट सोमवार यानी 24 अगस्त को कराया जाएगा. इससे पहले भी सीएम हेमंत सोरेन का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जो कि निगेटिव आई थी.
इससे पहले झारखंड के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बन्ना गुप्ता ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री मौजूद थे. बन्ना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने सीएम हेमंत सोरेन और उनके मंत्रियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal