राहुल गांधी ने मोदी पर सीधा हमला बोला है. इस बार उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करने के लिए शायराना अंदाज अपनाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती. जनता के सामने, चौकीदार…मक्कारी नहीं चलती.’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने ‘हैशटैग चौकीदार चोर है’ का भी इस्तेमाल किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर यह ताजा हमला उस समय सामने आया है, जब लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं और सियासी सरगर्मी चरम पर है.