महाराष्ट्र में बीड जिले के अम्बेजोगई में एक सड़क की खुदाई के दौरान अति दुर्लभ मूर्ति मिली. चौंकाने वाली बात तो यह कि इस मूर्ति से काला नाग तीन घंटे तक चिपका रहा.
कुछ ही देर में मूर्ति मिलने और उससे पास नाग के बैठे रहने की खबर पास के गांवों में आग की तरह फैली. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पुरातन विषय का अभ्यास करने वाले डेक्कन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. शिंदे ने बताया कि यह मूर्ति प्राचीन सूर्य देवता की है. इस तरह की मूर्तियां 11 शताब्दी में यादव साम्राज्य के दौरान होती थी.
इतिहासकारों का कहना है कि संभवतः 11 शताब्दी के दौरान यादव साम्राज्य का गांव बसता होगा. इसके पहले भी इस इलाके में इस तरह की मूर्तियां मिली हैं.
बताया जा रहा है कि ढाई फ़ीट की मूर्ति का आधा हिस्सा ही अब तक मिला है. इसके बाकी हिस्से को खोजने की कोशिश की जा रही है
फिलहाल मूर्ति को देखने के लिए हुजूम उमड़ा हुआ है. लोग यहां आकर पूजा पाठ कर रहे हैं.
गांव के लोगों का कहना है कि भारतीय पुरातत्व विभाग इस जगह को सील करके तत्काल खुदाई करे.