जब बात खूबसूरती की आती है, तब लड़कियां फल, सब्जियां, दही, मलाई और ना जाने खाने की कौन कौन सी चीजों का इस्तमाल नहीं करती। इसी में एक है कॉफी, जिसका आप फेस मास्क तैयार कर के कुछ ही हफ्तों में चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं।
कॉफी स्वाद में तो लाजवाब होती ही है साथ ही में इसे लगाने से हजारों फायदे भी मिलते हैं। तो अगर आपके घर पर कॉफी है तो उसे दरदरा पीस लें और बनाए ये फेस पैक जो आपके चेहरे को निखारने के साथ ही गंदगी भी मिटाएगा।
सबसे पहले आपको करना ये होगा कि 1 चम्मच कॉफी को 2 piece ओट्स के साथ मिक्य करें। इसके बाद इसमें 1 छोटा चम्मच शहद मिला कर दरदरा पेस्ट तैयर करें। ध्यान रखें कि पेस्ट दरदरा होना चाहिए ना कि बहुत पतला। अगर पतला होगा तो चेहरे पर लगाते समय फिसलेगा।
इसके बाद आप इसमें 1 से 2 चम्मच दालचीनी पाउडर मिक्स करें औऱ इसे चेहरे पर लगाए। 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर रकें और फिर गुनगुने पानी से मुंह धो लें।
फोन पर रोमांस के दौरान लड़कियों को अच्छी लगती है ये बाते…
ध्यान दे कि पानी गुगुना हो ना कि ठंडा। आपको बता दे कि अगर आप ठंडे पानी से अपना मुंह धोते हैं तो आपके चेहरे से वो ग्लो चला जाएगा जिसके लिए आपने इतनी मेहनत की हैं। तो अब घर पर लें पार्लर जैसा लुक और बन जाएं खूबसूरत।