स्वास्थ्य मंत्रालय: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 80 हजार 532 पहुची अब तक 12 हजार 573 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 13 हजार 586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हो गई है. अब कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 80 हजार 532 हो गई है.

कोरोना से अब तक 12 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 10 हजार 386 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 2 लाख 4 हजार 711 हो गया है. अभी देश में 1 लाख 63 हजार 248 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 8726 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से से 2877 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है.

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 49,979 हो गई है. इनमें से 21,314 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और 1969 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 3752 नए केस सामने आए हैं. इसी दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 100 मरीजों की जान भी गई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 20 हजार 504 हो गई है, जिसमें 5751 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 7,000 का आंकड़ा पारकर 7,040 तक पहुंच गया. इस बीच, वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 44 हो गई. राहत की बात है कि अब तक 4,961 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com