नई दिल्ली। बिग बॉस-10 के विवादित बाबा स्वामी ओम एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार तो उन्होंने हद कर दी। स्वामी ओम का अब एक और विवादित वीडियो सामने आया है जिसमें वह तपस्या कर रहे हैं और एक लड़की छोटे कपड़ों में अश्लील डांस कर रही है। हांलाकि यह वीडियो कहां का है इस बारे में भी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
कौन हैं स्वामी ओम
स्वामी ओम बिग बॉस सीज़न-10 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं। यहां तक की उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान को लेकर भी अजीबोगरीब बयान दिए थे। हद तो तब हो गई थी जब उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेट रोहन मेहरा और बानी जे पर पेशाब फेंक दी थी। उनकी इस हरकत की वजह से शो के निर्माताओं ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। घर से बाहर आने के बाद भी स्वामी ओम अपनी हरकतों के चलते मीडिया में छाए रहे थे।
स्वामी ओम की हरकतें इतनी बिगड़ गई थीं कि बिग बॉस के फिनाले होने से पहले शो की सुरक्षा के मद्देनजर उन्होने स्वामी ओम को हिरासत में ले लिया था। स्वामी ओम ने फिनाले से पहले ऐसी धमकी दी थी कि अगर उन्हें फिनाले में नहीं बुलाया गया तो वे फिनाले नहीं होंगे देंगे।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal