जकिया खान ने अपने एक लेख में लिखा, “इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती. स्मॉग केवल भारत या केवल पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है, यह क्षेत्रीय मुद्दा है. दोनों देशों को स्थायी समाधान निकालने के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. इसके लिए उपयुक्त जगह दक्षेस है.”

उन्होंने कहा, “उत्तरी भारत में प्रदूषण की खराब स्थिति की वजह से स्कूलों को बंद किया गया है. पाकिस्तान के भी एक हिस्से में एक सप्ताह तक हानिकारक स्मॉग छाया रहा. दोनों देशों में विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की बात कही है.”