कोयंबटूर, प्रेट्र : केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को एक मोची के प्रति उदारता का भाव दिखाया। उन्होंने चप्पल मरम्मत करने पर मोची को 100 रुपये दे दिए जबकि उसने केवल दस रुपये मांगे थे। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने उनके इस भाव की प्रशंसा की।
एक कार्यक्रम में यहां शामिल होने आईं स्मृति ईरानी के चप्पल का फीता विमान से उतरने के दौरान टूट गया। कार्यक्रम स्थल पर जाने के दौरान हवाई अड्डे से करीब 16 किलोमीटर दूर पेरूर के नजदीक उन्हें मोची मिला। उन्होंने मोची को मरम्मत के लिए चप्पल दिया और वहीं स्टूल पर बैठ गईं। मोची ने इस काम के लिए 10 रुपये मांगे। स्मृति ने 100 रुपये का नोट उसके डिब्बे के पास रख दिया। उनके साथ वहां मौजूद तमिलनाडु भाजपा महासचिव वी. श्रीनिवासन ने तमिल में कहा, ‘चेंज वेंडा (चेंज लौटाने की जरूरत नहीं)’। स्मृति ने इसे दोहराया। इसके बाद मोची ने चप्पल में अतिरिक्त सिलाई कर दी।