ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उप-कप्तान डेविन वॉर्नर ने भी बॉल टेंपरिंग मामले में अपने साथी खिलाड़ियों, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और केमरन बेनक्रॉफ्ट का साथ देते हुए स्वयं पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील न करने का फैसला किया है.
वॉर्नर ने गुरुवार दिन में एक ट्वीट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी. बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लगाए गए 12 माह के प्रतिबंध को स्वीकार करते हुए वॉर्नर ने ट्वीट किया, ‘मैं आज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को यह बता देना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से इस प्रतिबंध को स्वीकार करता हूं.’
बॉल टेंपरिंगः स्मिथ बोले- बैन के खिलाफ नहीं करूंगा अपील, मुझे सजा स्वीकार
वॉर्नर ने कहा, ‘मैं अपने कार्य पर क्षमाप्रार्थी हूं. एक बेहतर इंसान, एक अच्छा साथी खिलाड़ी और आदर्श बनने के लिए मैं कुछ भी करूंगा.’
वॉर्नर से पहले बुधवार को ट्वीट के जरिए पहले स्मिथ ने और उसके बाद बेनक्रॉफ्ट ने इस मामले में सीए द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया. उन्होंने भी अपील न करने का फैसला किया है.
उल्लेखनीय है कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ और वॉर्नर पर 12 माह का प्रतिबंध लगा है. इसके अलावा बेनक्रॉफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal