मंगलवार से दुनिया का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो “सईएस 2019” शुरू होने जा रहा है। इसमें कई चौकाने वाले गैजेट्स देखने को मिल सकते हैं। स्मार्ट होम, चाइल्ड रोबोट, सेल्फ-ड्राइविंग कार और ऑगमेंटेड रियालिटी या वर्चुअल रियलिटी को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं।
इस बार शो में टीवी की अपेक्षा स्मार्ट होस डिवाइस और स्मार्ट ब्यूटी प्रोडक्ट अधिक हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) से संचालित गैजेट्स की शो में बहुतायत रहेगी।
शो 11 जनवरी तक चलेगा। शो में लगभग 4500 कंपनियां भाग ले रही हैं। इस दौरान 2.90 करोड़ स्मार्ट डोर बेल्स, थर्मोस्टेट और स्विच बिकने की उम्मीद है। जो पिछले साल से 5 फीसदी अधिक है। इस शो में 150 देशों के 1लाख 80 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। इसमे 5जी टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेश किए जा सकते हैं। पिछले साल क्वालकॉम ने अपना लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर 5जी सपोर्ट के साथ लांच किया था।
5जी सपोर्ट स्मार्टफोन्स को ही नहीं बल्कि नॉन-स्मार्टफोन कैटेगरी में भी 5जी सपोर्ट प्रोडक्ट लांच किए जा सकते हैं। इस शो में कई स्मार्ट टीवी भी लांच किए जाने की उम्मीद है। एलजी इस बार फोल्डेबल टीवी को लांच कर सकती है। सीईएस 2019 स्मार्ट टीवी का लांच पैड कहा जा रहा है।
ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एसर ने सोमवार को सीईएस 2019 में नए पतले और हल्के स्विफ्ट 7 (एसएफ714-52टी) नोटबुक पर से परदा हटाया, जो प्रीमियम चेसिस से लैस है। डिवाइस का बेहद पतला बेजल इसे वर्चुअल बॉर्डरलेस बनाता है और इस 14 इंच के स्क्रीन आकार वाली नोटबुक को स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 फीसदी है। 92 फीसदी के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ एसर ग्राहक एक कांपैक्ट, पतले और हल्के नोटबुक के साथ अधिक उत्पादक बन सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal