अपने दमदार एक्शन और डांस के लिए पहचाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ इन दिनों बागी 2 की शूटिंग कर रहे हैं. एक के बाद एक करके उनके पास ढेरों बड़ी फिल्मों के ऑफर भी हैं जिनमें ‘रेम्बो’ भी है. फिर वे ऋतिक के साथ भी एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. लेकिन अब टाइगर का नाम ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर-2’ के साथ जुड़ गया है.
फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. जिसे खुद टाइगर ने ट्विटर पर शेयर किया है. पोस्टर में टाइगर नजर आ रहे हैं. फिल्म को करन जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा हैं.
ये फिल्म साल 2012 में बनी ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ का सिक्वल है. फ़िलहाल ऐसी भी खबर है कि फिल्म में सारा अली खान और चंकी पांडेय की बेटी अहाना पांडेय नजर आ सकती हैं.